Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केंद्र द्वारा ऑडिशन का आयोजन: विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों ने भी किया प्रतिभाग

बरेली , 29 जनवरी। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के सांस्कृतिक केंद्र द्वारा दिनांक 23 से 28 जनवरी,2025 तक पंच दिवसीय ऑडिशन का आयोजन विद्यार्थियों के लिए किया गया जिसमें विद्यार्थियों को अपनी गीत, संगीत, नृत्य ,ड्रामा, वादन, गायन,कविता लेखन , एंकरिंग आदि क्षमताओं के प्रदर्शन का मौका दिया गया। सांस्कृतिक केंद्र के स्टूडेंट काउंसिल द्वारा विद्यार्थियों को ऑडिशन हेतु आमंत्रित किया गया और इसके पश्चात लगभग 150 से अधिक विद्यार्थियों ने आकर विभिन्न विधाओं में अपनी अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। इस ऑडिशन की सबसे रुचिकर बात यह रही कि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों जिन्हें कल्चरल क्लब से जोड़ा जा चुका है उन्होंने भी संगीत और नृत्य को बखूबी प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों के इस उत्साह और रुचि को देखकर कुलपति प्रो. के.पी.सिंह जी द्वारा विद्यार्थियों के प्रयासों को सराहा गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया। ऑडिशन की प्रक्रिया में सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय , डॉ.सौरभ वर्मा, डॉ.रीना पंत, डॉ.इंद्र प्रीत कौर ,डॉ.अतुल कटियार,स्टूडेंट कल्चरल काउंसिल से मो. फैज, पंखुड़ी कंचन, पीयूष पाल, दीपांशु दीप, अनुष्का ठाकुर, दीपांशी तथा विभिन्न समितियां के प्रभारियों ने अहम भूमिका निभाई ।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------