जिलाधिकारी ने ग्राम रफियाबाद में स्थित वृहद गौशाला संरक्षण केंद्र का किया निरीक्षण
बरेली, 01फरवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल विकासखंड फतेहगंज (पं0) के ग्राम रफियाबाद में स्थित वृहद गौशाला संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला की व्यवस्थाओं को परखा और गौशाला में व्यवस्थायें दुरुस्त पायी गयी।
निरीक्षण के दौरान वृहद गौशाला में साफ-सफाई, गायों को ठंड से बचाव हेतु इंतजाम तथा पीने योग्य पानी आदि व्यवस्थाओं को देखा और अधिकारियों को साफ-सफाई, पीने का पानी, भूसा, हरा चारा, गोवंशों को ठंड से बचाव हेतु जूट के बोरे आदि व्यवस्थाओं को यथावत बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के समय वृहद गौशाला में स्थित गोबर गैस प्लांट को अति शीघ्र सही कराने के निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, उप जिलाधिकारी मीरगंज तृप्ति गुप्ता सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट