उत्तर प्रदेश

मा0 मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास ने अलीगंज-आंवला मार्ग पर एक करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन बरेली डेयरी लि0 दूध फैक्ट्री का किया निरीक्षण

 

बरेली, 02 फरवरी। मा0 पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह जी ने कल आंवला विधानसभा के अंतर्गत अलीगंज-आंवला मार्ग पर एक हजार करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन बरेली डेयरी लिमिटेड दूध की फैक्ट्री का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर मा0 मंत्री ने कहा कि समस्त आंवला वासियों के पशुपालकों को दूध की फैक्ट्री लाभ मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जिससे 5-50 किमी की परिधि में दूध कलेक्शन किया जाएगा तथा प्रत्येक गांव में दूध कलेक्शन सेंटर भी खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्टैंडर्ड प्रक्रिया के माध्यम से दूध खरीदेंगे साथ ही निर्धारित समय के साथ गाड़ी से दूध का कलेक्शन भी किया जाएगा।

मा0 मंत्री जी ने कहा कि दुग्ध समितियां भी बनेगी, गोबर व गोमूत्र का भी इस्तेमाल किया जायेगा। देश में ग्रामीणों के लिए हमेशा से ही खेती-किसानी के बाद आमदनी का सबसे बड़ा साधन पशु पालन रहा है।
निरीक्षण के समय सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------