75 वर्षों से चौगुर्जी स्थित डॉ बी एन विश्वास के आवास पर होती आ रही सरस्वती पूजा का वसंत पंचमी पर विधि विधान से पूजा अर्चना हवन किया गया
इटावा । शहर के चौगुर्जी स्थित अपने आवास पर 1950 में डॉ बी एन विश्वास द्वारा शुरू की गई सरस्वती पूजा का आयोजन बसंत पंचमी पर उनके पुत्र आसीन विश्वास एवं पुत्रवधू पारोमिता ने पूरी श्रद्धा से पूजा अर्चना हवन करने के साथ संपन्न किया । ज्ञान की देवी मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना पूर्ण विधि विधान से आचार्य पंडित अचिन्त्य चौधरी द्वारा करवाईं गई। हवन करने का सौभाग्य मुझे (अतुल वी एन चतुर्वेदी) को पत्नी श्रीमती विनीता के साथ करने को मिला।
मां सरस्वती जी के आविर्भाव दिवस पर यज्ञ का आयोजन संपन्न हुआ, कार्यक्रम की विशेषता रही कि कार्यक्रम को पूर्ण बंगाल की परम्परा पर आधारित पूरी श्रद्धा और भक्ति समर्पण विश्वास के साथ पूरे विश्वास परिवार सहित चौगुर्जी मोहल्ले के निवासियों ने मिलकर मनाया। पूजा अर्चना के बाद खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की शोभा को पूर्णतः प्रदान करने में डॉ एम एम पालीवाल, सभासद पूनम पांडे,संजीव शर्मा, शुभाशीष सेनगुप्ता, अवधेश सेंगर, नीरज तिवारी,अशोक तिवारी,मनीष भदौरिया,विजय श्रीवास्तव, डॉ एस भूनिया, डॉ सोनाली विश्ववास, सुनीता विश्वास , रीता सेनगुप्ता, आशा अवस्थी स्थी, साधना शर्मा,अनुपम यादव अन्य भक्तगण शामिल रहें।