Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

SGPGI के निदेशक की नियुक्ति प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, अब 68 साल तक की उम्र होगी मान्य


लखनऊ। बुधवार को हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के निदेशक पद की नियुक्ति प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव को मंजूरी दी गई। नई नियमावली के तहत अब निदेशक के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष से बढ़ाकर 68 वर्ष कर दी गई है। इसके साथ ही, निदेशक के पद पर कार्यरत व्यक्ति को राज्यपाल द्वारा सेवा विस्तार भी दिया जा सकेगा।
वर्तमान निदेशक प्रो. आरके धीमान का कार्यकाल फरवरी में समाप्त हो रहा है, और नए निदेशक के लिए आवेदन पहले ही जमा हो चुके हैं। अब तक 38 प्रोफेसरों ने आवेदन किया है, जिनमें 13 प्रोफेसर केजीएमयू, पीजीआई और लोहिया संस्थान से हैं। इस बीच, कैबिनेट ने नियमावली में बदलाव का प्रस्ताव भी मंजूर कर लिया है, जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रो. धीमान को सेवा विस्तार मिलने का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------