उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

लखनऊ: ऑयल ट्रेडिंग फर्म का 4.26 लाख का माल लेकर ड्राइवर फरार, रिपोर्ट दर्ज


लखनऊ: बख्शी का तालाब थाने में एक ऑयल ट्रेडिंग फर्म के मैनेजर ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक, मुंशी और ड्राइवर के खिलाफ 4.26 लाख रुपये के माल को गायब करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर बीकेटी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

नवीकोट नन्दना में स्थित आरके एसोसिएट्स सीएफए कारगिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड फर्म की मैनेजर रामरेखा मिश्रा हैं। 23 जनवरी को फर्म की ओर से आशुतोष ट्रेडर्स, बस्ती को माल भेजना था। इसके लिए सैरपुर स्थित हरि रोड लाइंस के मालिक दिलीप शर्मा और मुंशी जितेंद्र शुक्ल से बातचीत की गई थी। उसी दिन शाम को ट्रांसपोर्ट से ड्राइवर नीरज माल लेकर बस्ती के लिए रवाना हुआ, जिसमें करीब 4,25,888 रुपये का वनस्पति और रिफाइंड लोड था।
24 जनवरी को आशुतोष ट्रेडर्स ने मैनेजर को कॉल कर बताया कि सामान नहीं पहुंचा। रामरेखा ने ट्रांसपोर्ट संचालक दिलीप और मुंशी से संपर्क किया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद, ड्राइवर का मोबाइल भी बंद पाया गया। आरोप है कि ट्रांसपोर्ट संचालक, मुंशी और ड्राइवर ने मिलकर माल गायब कर दिया। रामरेखा ने इस मामले की रिपोर्ट बीकेटी थाने में दर्ज कराई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------