Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

एसआरएमएस ट्रस्ट के इंजीनियरिंग कॉलेजों का चौबीसवां दीक्षांत समारोह धूमधाम से सम्पन्न

बरेली,09 फरवरी। श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के प्रेरणास्रोत स्वर्गीय श्रीराम मूर्ति जी के 115वें जन्म दिवस 08 फरवरी 2025 पर चौबीसवां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। इसमें श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी एवं श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च के बीटेक, बीफार्मा, एमबीए, एमसीए के सत्र 2023- 2024 में उत्तीर्ण 247 छात्र/छात्राओं को उपाधियां, प्रशस्ति पत्र एवं पदक वितरित किए गए। इसके साथ ही एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थानों के संचालित सभी कोर्स में पढ़ने वाले एक विद्यार्थी की फीस मांफी योजना के तहत विद्यार्थियों को चेक वितरित किए गए। जिसके तहत एमबीबीएस से लेकर नर्सिंग तक के 8 विद्यार्थियों को फीस मांफी के 11 लाख 33 हजार वितरित किए गए। इसके साथ ही सीईटी और सीईटीआर में बी.टेक (2020-2024 बैच) में सर्वाधिक अंक हासिल करने के लिए क्रमशः प्रियांक गुप्ता और दीक्षा पटेल को ‘श्रीराम मूर्ति गोल्ड मैडल’’ के साथ 51,000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए सीईटी की काजल पांडेय और सीईटीआर की अर्चना मिश्रा को ट्रॉफी के साथ ‘विशेष पुरस्कार’ प्रदान किया गया। दीक्षांत समारोह में डा.एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विवि के कुलपति प्रोफेसर (डा.) जय प्रकाश पाण्डेय ने विद्यार्थियों को भविष्य में सफलता के लिए आशीर्वाद दिया और इसके लिए अपना विजन और मिशन खुद बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि विजन और मिशन के प्रति संशय न रखें, परिणाम से भयभीत न हों, कभी पक्षपात न करें। खुद अपना मूल्यांकन करें, यह जितना सटीक होगा सफलता उतनी ही आसान होगी।

श्रीराम मूर्ति शतिक सभागार में डा.एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विवि के कुलपति प्रोफेसर (डा.) जय प्रकाश पांडेय की अध्यक्षता में हुए दीक्षांत समारोह में टाटा कन्सल्टन्सी सर्विस, लखनऊ के डिलीवरी सेंटर हेड अमिताभ तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जबकि मैक्एफी इंक, बेंगलुरु के डायरेक्टर ऑफ डाटा इंजीनियरिंग (पी.ई.) इंजीनियर कुशवाहा मनीष कौशल ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित किया। एसआरएमएस ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी देव मूर्ति जी, ट्रस्ट सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति जी, ट्रस्ट एडवाइजर इंजीनियर सुभाष मेहरा ने संस्थान के प्रांगण में स्थित स्वर्गीय श्रीराम मूर्ति जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सभागार मे दीप प्रज्ज्वलन किया। विद्यार्थियों की सरस्वती वंदना, संस्थान गीत एवं विश्वविद्यालय कुलगीत के साथ दीक्षांत समारोह आरंभ हुआ।
एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी ने प्रेरणास्रोत्र स्वर्गीय श्रीराम मूर्ति जी को उनके 115वें जन्मदिन पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने समारोह में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया और सभी डिग्रीधारकों एवं मेधावी छात्र/छात्राओं को उनकी उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्रस्ट द्वारा विगत वर्षों में किए गए शिक्षा, चिकित्सा एवं सामाजिक उत्थान के लिए किए कामों की सभी को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्रीराम मूर्ति जी के आदर्शों के प्रचार प्रसार के लिए स्थापित एसआरएमएस ट्रस्ट समाज के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इसी कड़ी में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए ट्रस्ट ने अपने सभी शैक्षिक संस्थानों में हर कोर्स के एक विद्यार्थी की ट्यूशन फीस मांफ करने का फैसला किया था। आज इसी योजना के तहत विद्यार्थियों को पहले इंस्टॉलमेंट के चेक वितरित किए जा रहे हैं। शैक्षिक शुल्क मांफ करने की योजना पूरे कोर्स लिए है। देव मूर्ति जी ने स्टार्टअप के लिए स्थापित इनोवेशन और इंक्यूबेशन सेल का भी जिक्र किया। कहा कि इसके जरिये तीन तीन कंपनियां बना कर स्टार्टअप शुरू किए गए हैं। पहले स्टार्टअप में PIOUS Biasphere Pvt Ltd के जरिये वेस्ट रीसाइक्लिंग और पुरानी मशीनों के रिफरविशिंग का काम आरंभ किया जा रहा है। इसमें वेस्ट प्लास्टिक और रैपर्स की मदद से बैग बनाने का काम हो रहा है। दूसरे स्टार्टअप में Victuals Wellness Pvt Ltd कंपनी के जरिये मशरूम का उत्पादन शुरू किया गया। तीसरे स्टार्टअप में Blithe Boom Systems Pvt Ltd कंपनी के जरिये ई हेल्थ और माइ ट्रिप एडवाइजर का काम आरंभ किया गया है। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट