जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बरेली, 18 फरवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल राजकीय इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने विद्यालय में कक्षों का निरीक्षण किया व सुरक्षा के दृष्टि से अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त खिड़कियों आदि में यदि कोई टूट-फूट है तो समय रहते ठीक करवाकर जाली लगवाने के निर्देश दिए।
विद्यालय में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य समस्त को बोर्ड परीक्षा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने, दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने व परीक्षा को सकुशल, शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
निरीक्षण के समय जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, विद्यालय प्रधानाचार्य/अध्यापक सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट