Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

लखीमपुर खीरी: गांव के बाहर युवक का शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका

लखीमपुर खीरी के थाना खीरी क्षेत्र में गांव रुखिया के बाहर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौके पर जुट गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि परिवार ने हत्या की आशंका जताई है।

घर लौटते समय लापता हुआ युवक

गांव रुखिया निवासी मोतीलाल के 23 वर्षीय पुत्र रामेश्वर दयाल एसडीएम धौरहरा के आवास पर खाना बनाने का काम करता था और लखीमपुर में ही रहता था। पिता के मुताबिक, बुधवार देर शाम वह घर लौट रहा था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। बाद में घर से करीब 700 मीटर दूर गांव के बाहर उसका शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला।

सिर पर मिले गहरे जख्म

परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। सिर पर धारदार हथियार से चोट के गहरे निशान थे, जिससे परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई। बेटे की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मृतक रामेश्वर दो भाइयों में सबसे छोटा था। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------