Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मुरादाबाद: कुत्तों के झुंड ने मासूम पर किया हमला, हालत गंभीर

मुरादाबाद जिले के डिलारी थाना क्षेत्र में कुत्तों के झुंड ने घर के बाहर खेल रहे डेढ़ साल के मासूम पर हमला कर दिया। हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह घटना डिलारी थाना क्षेत्र के मिलकपुर तिराहा की है। डेढ़ साल का कनिष्क अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी अचानक कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाकर उसे बचाया। परिजनों ने तुरंत उसे सीएचसी डिलारी पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल, अस्पताल में बच्चे का इलाज जारी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------