गोंडा में सब्जी लेकर लौट रहे युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत
गोंडा: सब्जी लेकर लौट रहे एक युवक को बाइक सवार ने ठोकर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी।
नवाबगंज थाना के तुलसीपुर मजरे गांव भोपतपुर निवासी राजकरन बृहस्पतिवार की शाम को भोपतपुर चौरागे पर सब्जी खरीदने बाजार गया था। सब्जी लेकर वह पैदल घर वापस लौट रहा था कि रास्ते में भोपतपुर गांव के रमेश श्रीवास्तव ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में राजकरन गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव के रामरंग और राकेश नवाबगंज सीएचसी लेकर गये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पत्नी ने थाने में आरोपी रमेश श्रीवास्तव के खिलाफ तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। मृतक की पत्नी कैंसर पीड़ित है। मृतक के तीन बच्चे आदर्श (12) अभय (7) और अनुज (5)वर्ष हैं। हादसे के बाद सभी बेहाल हैं।