राज्य

सिर में कुल्‍हाड़ी मारकर ले ली जान और बगल में सो गया, एक थप्‍पड़ के बदले कत्‍ल

Murder in Revenge for Slap: गोरखपुर में एक थप्‍पड़ के बदला हत्‍या करके लिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के राजघाट क्षेत्र के अमरूद मंडी में रविवार की रात किराए के मकान में रह रहे युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी गई। आरोप है कि रुपयों के लेन-देन के विवाद में थप्पड़ मारे जाने से नाराज साथी मजदूर ने ही उसकी जान ले ली। हत्या करने के बाद वह उसी के बगल में सो गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

सिकरीगंज इलाके के दुधरा निवासी योगेन्द्र अग्रहरी ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई विजय ( उम्र 32 वर्ष) उर्फ डीएम 15 वर्षों से अमरूद मंडी में विरेन्द्र निषाद के मकान में किराए पर रहता था। रविवार की रात करीब 10 बजे विरेन्द्र छत पर सोने गया तो उसने बिस्तर पर विजय की लाश देखी। उसके सिर में कुल्हाड़ी धंसी हुई थी। वहीं बगल में विजय का साथी रमेश निषाद निवासी डाकवा बाजार थाना सिकरीगंज सोया था। सिर में धंसी कुल्हाड़ी समेत विजय को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। योगेन्द्र ने पुलिस को बताया कि रविवार के दिन में मजदूरी के रुपये को लेकर हुए विवाद में विजय ने रमेश को थप्पड़ मार दिया था।

रमेश ने दी थी धमकी- सुबह का सूरज नहीं देख पाएगा
योगेन्‍द्र ने बताया कि थप्‍पड़ मारे जाने के बाद रमेश बुरी तरह बौखला गया था। उसने विजय को धमकी दी थी कि वह सुबह का सूरज नहीं देख पाएगा। इसके बार रमेश ने इंतजार किया। जब विजय सोने गया तो रमेश ने कुल्हाड़ी से वार कर उसकी जान ले ली और फिर उसके बगल में ही सो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्‍यारोपी रमेश को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।