गेहूँ खरीद तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 12 मार्च। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल गेहूँ खरीद की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि शासन के निर्देशों के क्रम में गेहूँ खरीद 17 मार्च से प्रारम्भ होगी, जिस हेतु 131 गेहूँ क्रय केन्द्रों का अनुमोदन किया जा चुका है, जिसमें खाद्य विभाग के 30, पी०सी०एफ० के 36, यू०पी०एस० एस० के 32, पी०सी०यू० के 17, नैफेड के 04, मण्डी परिषद के 01 एवं भा०खा०नि० के 11 क्रय केन्द्र है। जनपद में किसानों का पंजीकरण प्रारम्भ है तथा अभी तक 9902 किसानों का पंजीकरण कराया जा चुका है। खरीद हेतु आवश्यक उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता है, जिन्हें क्रय केन्द्रों को वितरित किया जा चुका है। जनपद में 2376 गांठ बोरे उपलब्ध है, इस वर्ष समर्थन मूल्य 2425 रुपए निर्धारित है जो गत वर्ष से 150 रुपए अधिक है। गत वर्ष अभी तक 4238 पंजीकरण हुए थे जबकि इस वर्ष 9902 पंजीकरण हो चुके है। किसान भाई बिण्नचण्हवअण्पद पर गेहूँ विक्रय हेतु पंजीकरण करा सकते हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने जानकारी ली कि केंद्र के स्थान पर मार्केट में गेहूं जाने के क्या कारण है, जिस पर ज्ञात हुआ कि कहीं ना कहीं केंद्र प्रभारियों का व्यवहार सही नहीं है, पंजीकरण में भी समस्या है और भुगतान में भी यदा-कदा समस्या आती है, जिस पर निर्देश दिए गए कि केन्द्र प्रभारियों की बैठक कर उन्हें व्यवहार में सुधार करने हेतु निर्देशित करें अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जाएगी यह भी उन्हें बताएं। इसके साथ ही समस्त खरीद एजेंसियों को एक सप्ताह में किसानों का पंजीकरण बढ़ाने व अप्रैल के पहले सप्ताह तक 50 मिट्रिक टन की खरीद प्रत्येक केंद्र पर सुनिश्चित कराए जाने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में विगत वर्ष के किसानों के लंबित भुगतान के कारणों की भी चर्चा की गयी, खरीद एजेंसियों द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त किसानों का बैंक खाता इनवैलिड बताता है, जिस कारण भुगतान नहीं हो पाया है। जिस पर निर्देश दिए गए कि ऐसे किसानों का दूसरा खाता खुलवा कर नये अकाउंट को सिस्टम पर अपडेट करते हुए भुगतान कराया जाए। इसके साथ ही इस वर्ष जो 6 केन्द्र हटाए गए उसके कारणों पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए गए, जिससे किसानों को असुविधा न हो।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, जिला खाद्य विपणन अधिकारी कमलेश पांडेय, जिला कृषि अधिकारी, एआर कोऑपरेटिव सहित समस्त सम्बंधित अधिकारी व निरीक्षकगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सकसेना की रिपोर्ट