मलिहाबाद महिला हत्याकांड: पुलिस आयुक्त का बड़ा एक्शन, 7 पुलिसकर्मी निलंबित, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि
मलिहाबाद। मरणासन्न हालत में मिली युवती की मौत के बाद पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर ने सख्त कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने वाले 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। जांच के लिए तीन पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
कैसे हुई वारदात?
18 मार्च की रात करीब 1:30 बजे अयोध्या की रहने वाली युवती वाराणसी से इंटरव्यू देकर आलमबाग बस अड्डे पर उतरी थी। वह ऑटो से चिनहट में अपने भाई के घर जा रही थी और लगातार परिजनों के संपर्क में थी।
ऑटो चालक पर संदेह होने पर उसने अपनी लोकेशन परिवार को भेजी, जो मोहम्मद नगर तालुकेदारी, थाना मलिहाबाद दर्शा रही थी। अंतिम लोकेशन मलिहाबाद आने पर परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने युवती को आम के बाग में अचेत अवस्था में पाया और केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवती की हत्या गला दबाकर की गई थी। इस मामले में पुलिस आयुक्त ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आलमबाग के प्रभारी निरीक्षक, चौकी प्रभारी, रात्रि अधिकारी, बस स्टैंड ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मी, पीआरवी कमांडर और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।
पुलिस अब इस हत्याकांड की गहन जांच में जुटी है।