Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

बाराबंकी: एक किलो मारफीन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक से करते थे तस्करी

बाराबंकी। रामनगर पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 किलो 5 ग्राम अवैध मारफीन बरामद की है। ये तस्कर बाइक के जरिए बाराबंकी और आसपास के जिलों में नशे की तस्करी कर रहे थे।

पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास त्रिपाठी ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि रामनगर थाना पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार तस्कर साहिल (पुत्र महबूब, निवासी रजनापुर, थाना रामनगर) और तौसिफ (पुत्र जैनुद्दीन, निवासी सूरतगंज, डाकखाना वाली गली, थाना मोहम्मदपुर खाला) के रूप में पहचाने गए।
दोनों को बिकनापुर मोड़, अमौली कलां के पास से गिरफ्तार किया गया।

एक करोड़ की ड्रग्स और बाइक बरामद
पुलिस ने दोनों के पास से 1 किलो 5 ग्राम अवैध मारफीन बरामद की, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है।
तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई।

तस्करी नेटवर्क की जांच जारी
पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी लंबे समय से बाराबंकी और आसपास के जिलों में मारफीन की तस्करी कर रहे थे।
पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह नेटवर्क और किनकिन जिलों तक फैला हुआ है।

पुलिस की इस कार्रवाई को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------