Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

बलिया: बीए छात्रा से दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन कर निकाह का दबाव, आरोपी पर केस दर्ज


बलिया : बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन कर निकाह के लिए दबाव डालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी आजाद अंसारी (हरदिया जामिन गांव निवासी) के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता का आरोप: वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
बृहस्पतिवार को दर्ज प्राथमिकी (FIR) के अनुसार, आरोपी ने छात्रा को नौकरी दिलाने का झांसा देकर 17 दिसंबर 2023 को बिल्थरा रोड इलाके के एक होटल में ले गया। आरोप है कि अंसारी ने उसे नशीला पदार्थ मिलाकर चाय पिलाई और दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने इस कृत्य का वीडियो रिकॉर्ड कर पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

मुंबई ले जाकर धर्म परिवर्तन का दबाव
सिकंदरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ विकास चंद्र पांडे) ने बताया कि 11 मार्च को जब छात्रा अपना परीक्षा परिणाम देखने जा रही थी, तब आरोपी उसे धमकाकर मुंबई ले गया। वहां उसने इस्लाम धर्म कबूल कर निकाह करने का दबाव बनाया।

घर लौटकर परिजनों को बताई आपबीती
पीड़िता किसी तरह भागकर अपने घर वापस आई और परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

आरोपी पर संगीन धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (IPC) की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।