रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में भारत रत्न बाबासाहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर जी की जन्म जयन्ती मनाई गई
बरेली, 15अप्रैल। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली में कल भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प एवं माल्यार्पण किया गया और उनको नमन किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पांडे ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती विश्वविद्यालय परिवार द्वारा मनाई जा रही है तथा इससे पूर्व अंबेडकर जी की जयंती की पूर्व संध्या पर विश्वविद्यालय द्वारा विकसित भारत के परिप्रेक्ष्य में उनके विचारों की प्रासंगिकता विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया और इसके साथ ही साथ विद्यार्थियों के लिए भाषण, पोस्टर, आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया है ।इसके साथ-साथ 14 से 28 अप्रैल तक उनके जन्म दिवस को उत्सव की तरह मनाया जाएगा और विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी द्वारा शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक, बैंकिंग, कृषि आदि विभिन्न क्षेत्रों में न केवल सुधारात्मक प्रयास किए गए बल्कि उन्होंने समाज को अपने विचारों के माध्यम से नवीन दिशा भी प्रदान की । उनके जन्मदिवस को प्रदेश भर में उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय ,अजय मौर्य, वसुंधरा राणा, सौरभ, अर्जुन , आशीष , दीपक ,संगीत कुमार, संजीव कुमार, अमित, आकांक्षा, कैलाश , मुकेश, मनोज कुमार, ऋषभ, सहित शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट