Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

सावित्री राजकीय महिला छात्रावास में मनाई गई अंबेडकर जी की जयंती

बरेली,15 अप्रैल। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के सावित्री राजकीय महिला छात्रावास में कल भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वार्डन डॉ. ज्योति पाण्डेय द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसकी उपरांत छात्रावास की छात्राओं द्वारा भी पुष्पांजलि कर उनको नमन किया गया ।इस अवसर पर डॉ. ज्योति पांडे ने कहा कि बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी का महान शिक्षाविद, अर्थशास्त्री विधि के ज्ञाता और समाज सुधारक भी रहे । डॉ. भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता रहे और उन्होंने क्षमता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय पर आधारित संविधान की नींव रखी। उन्होंने महिला सशक्तिकरण का समर्थन किया और महिलाओं के सर्वांगीण विकास ,शिक्षा, सामाजिक विकास और अधिकार ,सुरक्षा , समानता आदि के क्षेत्र में विशेष कार्य किया। कार्यक्रम में वार्डन डॉ. ज्योति पांडे, स्टाफ के सदस्य मीना पांडे, नीलाकशी, राखी और छात्राएं मृत्तिका, प्राची, श्रुति ,भावना, श्वेता ,शिखा, वर्षा , पायल कोमल ,सपना ,मोनिका, आशा, चंद्रप्रभा, दीक्षा, सुनीता , मुस्कान,ज्योति स्नेहा आदि मौजूद रही।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट