Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के शोधार्थी विकास अग्रवाल को शोध उपाधि प्रदान की गई

बरेली, 26अप्रैल। रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग के शोधार्थी श्री विकास अग्रवाल को शोध उपाद्धि प्रदान की गयी। उनके शोध का विषय ” कम्पेरेटिव इवेलुवेशन आफ मार्केटिंग स्ट्रेटिजीस आफ पब्लिक एण्ड प्राइवेट सेक्टर लाइफ इंश्योरेन्स कम्पनीज एण्ड इट्स इम्पैक्ट आन देयर विजनेस” था। उन्होने अपना शोध बरेली मण्डल के चार जिलों – बरेली, शाहजहाँपुर पीलीभीत. एवं बदायूँ के डाटा के आधार पर पूर्ण किया। उन्होने बताया कि कुल ५०% लोग ही इंश्योर्ड हैं। अतः इस सेक्टर में ग्रोथ की अपार संभावनाए हैं। अपने शोध में उन्होने LIC एवं ICICI प्रोडेशियल की कार्यप्रणाली में सुधारात्मक सुझाव दिये तथा बताया कि सर्विस क्वालिटी स्वं डिस्ट्रीबूशन चैनल मे सुधार किये बिना सफलता संभव नहीं है।

विकास अग्रवाल ने अपना शोध कार्य प्रो० पी० बी० सिंह डी. एस. डब्लू के निर्देशन में पूरा किया । वाघ्‌या कुरुक्षेत्र विषय विशेषज्ञ NIT के प्रो. राजेन्द्र NITA कुमार ने साक्षात्कार के उपरान्त उन्हे शोध उपाधि से नवाज़ा । वर्तमान के विकास अग्रवाल सन इन्संटीट्यू‌ट, शाहजहाँपुर में कार्यवाहक निदेशक के रूप में कार्यरत है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो० तूलिका सक्सेना, डा प्रियांका रस्तोगी, डा. रोमिता खुराना, डा. सुनील सिंह, ऋिचा सिंह, पुष्पेन्द्र मौर्या, श्री आलोक सक्सेना एवं MBA के छात्र -छात्राए मौजूद रहे। तथा उनको शुभकामनाएँ दी ।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट