आज नई मीडिया क्रांति का आगाज करेंगे पीएम मोदी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान समेत कई बड़े स्टार्स होंगे शामिल
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मुंबई में नई मीडिया क्रांति का आगाज करेंगे। वे बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) का उद्घाटन करेंगे। यह समिट 1 से 4 मई तक आयोजित किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सुबह साढ़े 10 बजे से शाम 5 बजे तक इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस दौरान उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव, सीएम देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद रहेंगे।
देश – विदेश से जुड़ेंगे मीडिया के दिग्गज इस समिट में पहुंचेंगे। वेव्स समिट में देश विदेश से मीडिया के दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा। इस कार्यक्रम में करीब 130 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। भारत पहली बार इतने सारे देशों के साथ मिलकर मीडिया के विषय पर चर्चा करेगा। इस दौरान पीएम मोदी ग्लोबल मीडिया से जुड़े लोगों को संबोधित करेंगे।
वे ‘भारत में सृजन, विश्व के लिए सृजन’ थीम के साथ देश को ग्लोबल मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभाने के तौर पर पेश करेंगे। इस समिट की थीम दावोस में आयोजित होने वाले विश्व आर्थिक मंच की बैठक की तर्ज पर तैयार की गई है। इस समिट में एआई तकनीक से बनी रामायण का प्रदर्शन आकर्षण का ख़ास केंद्र होगा।
अमिताभ व शाहरुख समेत कई बड़े स्टार्स होंगे शामिल
इस सम्मेलन में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के अलावा रजनीकांत, शाहरुख खान मोहनलाल, हेमा मालिनी और चिरंजीवी जैसे कई बड़े सितारे भी भाग ले रहे हैं। इन सभी दिग्गज कलाकारों के साथ भी पीएम मोदी भी संवाद साधेंगे।
डिजिटल युग में प्रसारण को रेगुलेट करना, ऑडियो-विजुअल कलाकारों और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए कॉपीराइट, मीडिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की इस्तेमाल, इस आयोजन में 10,000 से अधिक प्रतिनिधि, 1,000 निर्माता, 300 से अधिक कंपनियां और 350 से अधिक स्टार्टअप शामिल होंगे। शिखर सम्मेलन में 42 पूर्ण सत्र, 39 ब्रेकआउट सत्र और 32 मास्टर क्लासेस आयोजित होंगे, जिनमें प्रसारण, इन्फोटेनमेंट, एवीजीसी-एक्सआर, फिल्म और डिजिटल मीडिया सहित विविध क्षेत्र पर चर्चा होगी।