Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

एसआरएमएस इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंसेज में विदाई समारोह आयोजित

बरेली, 25 मई। एसआरएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज में कल शनिवार को 2020 बैच के लिए विदाई पार्टी का आयोजन हुआ। परंपरा, उत्सव और भावनाओं के इस कार्यक्रम में निवर्तमान छात्रों की उपलब्धियों का सम्मान किया गया। इसमें झलक अग्रवाल (बीओपीटीओएम) को मिस फेयरवेल और प्रणव अग्रवाल (बीपीटी) को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। दिव्यांशी सिंह (बीआरआईटी) को मिस वर्सेटाइल और आर्यन (बीएमएलटी) को मिस्टर वर्सेटाइल बनने का सौभाग्य मिला। विदाई समारोह में नूरिश (बीओटीटी) को सर्वश्रेष्ठ कलाकार चुना गया। इससे पहले कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना से हुआ। वाइब्रेंट क्लब के अध्यक्ष गौरव कार्की के सभी का स्वागत किया और सभी को शुभकामनाएं दीं। कालेज के निदेशक प्रशासन आदित्य मूर्ति ने स्नातक बैच को अपनी शुभकामनाएं दीं। फिजियोथेरेपी विभाग की प्रभारी डॉ. नबीला खानम और एसआरएमएस आईपीएस के चीफ प्रॉक्टर अतुल सिंह ने पुरस्कार विजेताओं का चयन किया। इस अवसर पर एसआरएमएस ट्रस्ट सलाहकार इंजीनियर सुभाष मेहरा, एसआरएमएस इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंसेज की प्रिंसिपल डा. जसप्रीत कौर, एसआरएमएस मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा. एमएस बुटोला, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. आरपी सिंह, डीन यूजी डा. बिंदु गर्ग, डीएसडब्ल्यू डा. क्रांति कुमार, एसआरएमएस इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंसेज के डीएसडब्ल्यू डॉ शिवांक चौधरी मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट