अहमदाबाद विमान दुर्घटना : अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री और शहर के पुलिस आयुक्त से बात की
नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की और 242 यात्रियों और चालक दल को लेकर लंदन जा रहे एअर इंडिया के विमान के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद की स्थिति की समीक्षा की। शाह ने गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी और अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त से भी बात की।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। आपदा प्रतिक्रिया बलों को तुरंत दुर्घटनास्थल पर रवाना किया गया है। स्थिति का आकलन करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री श्री हर्ष सांघवी और अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त से बात की।’’
एअर इंडिया का बोइंग विमान अपराह्न करीब दो बजे अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास मेघाणीनगर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे से पहले विमान को तेजी से नीचे आते देखा गया। एअर इंडिया ने पुष्टि की है कि अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रही उसकी उड़ान संख्या एआई171 आज उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

विमानन कंपनी ने ‘एक्स’ पर बताया, ‘‘अहमदाबाद से अपराह्न एक बजकर 38 मिनट पर रवाना हुई इस उड़ान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। विमान बोइंग 787-8 था जिसमें 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, एक कनाडाई नागरिक और सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे।’’ कई घायलों को शहर के सिविल अस्पताल ले जाया गया।
हादसे के बाद मीलों दूर तक घना काला धुआं उठता देखा जा सकता था।