लखनऊ

कारगिल युद्ध के जाबांज शहीद सीएचएम यशवीर सिंह के पत्नी को सम्मानित किया गया ।

लखनऊ/ मेरठ, 13 जून 2025

भारतीय सेना छब्बीसवाँ कारगिल विजय दिवस सामारोह 26 जुलाई, 2025 को मनाया जा रहा है, जिसके उपलक्ष्य में “घर घर शौर्य सम्मान महोत्सव” आयोजीत किया जा रहा हैं। इस महोत्सव के अंतर्गत घर घर जा कर शहीदों के परिजनों को सम्मान पत्र तथा स्मृति चिह्न भेंट किया जा रहा है।

इसी के अंतर्गत आज फजलपुर, रोहटा रोड, मेरठ, यूपी की निवासी श्रीमती मुनेश देवी, जो शहीद सीएचएम यशवीर सिंह, वीर चक्र (मरणोपरांत) की पत्नी हैं, को सम्मानित किया गया तथा परिजनों से संवाद करके उनकी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान परिजनों की आवश्यकताओं के निराकरण के लिए उचित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया गया।