राशन की रिक्त दुकानों व अन्य दुकानों की आवंटन प्रक्रिया के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 02 जुलाई। जिलाधिकरी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कल राशन की रिक्त दुकानों व अन्य दुकानों की आवंटन प्रक्रिया के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने पाया कि जनपद में रिक्त राशन की दुकानों के सापेक्ष केवल 8 का प्रस्ताव पारित हो पाये हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये इसमें सुधार के निर्देश दिये। बैठक में उन्होेंने जिला पूर्ति अधिकारी को को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में अधिकतर शिकायतें राशन कार्ड की आती हैं जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि इसमें सुधार किया जाए।
उन्होने समस्त समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन जगहों पर अन्नपूर्णा शाप का कार्य अपूर्ण रह गया है वहां शीघ्र कार्य पूर्ण कराकर मा. जनप्रतिनिधियों से उद्घाटन कराकर शीघ्र शाप को सुचारु रुप से चलाया जाए।
बैठक में उन्होनें समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई भी प्रकरण लम्बे समय तक पेण्डिंग में न रखा जाए।

उन्होने समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिए कि पेण्डिंग फाइलों को खण्ड विकास अधिकारी के साथ बैठकर निस्तारित करें।
उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार समूह की महिलाओं को करोड़पती दीदी योजना से जोड़ा जाए तथा इसका प्रचार प्रसार अधिक से अधिक किया जाए।
बैठक में समस्त उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिए गए कि प्रातः 10 से 12 बजे तक बैठकर जनता की शिकायतों को सुनें तथा उसका त्वरित निस्तारण भी करें। जिन गौशालाओं में चारागाह की भूमि उपलब्ध है वहां नेपियर घास उगाई जाए जिससे कि गाय उसे खा सके। गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाये जाये तथा उसकी साफ.सफाई भी निरन्तर करायी जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, डी सी मनरेगा हबीब आंसारी, जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार सहित समस्त उपजिलाधिकारी उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट