मनोरंजन

‘वागले की दुनिया’ में सखी की जिंदगी से विवान को दूर करने की राजेश की कोशिशें पड़ी उल्टी,

 

मुंबई, जुलाई 2025: सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘वागले की दुनिया’ मध्यमवर्गीय परिवार की रोजमर्रा की खुशियों और संघर्षों को बड़े ही खूबसूरत और संवेदनशील अंदाज में पेश करता आ रहा है। शो में दिल छू लेने वाले क्षणों के साथ-साथ यथार्थ से जुड़ी चुनौतियां भी बखूबी दिखाई जाती हैं। हालिया एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि साईं दर्शन सोसायटी में जब उनकी बिल्डिंग के रीडेवलपमेंट की घोषणा होती है, तो सबमें उत्साह की लहर दौड़ जाती है। लेकिन एक देर रात आए हल्के भूकंप के झटके से हड़कंप मच जाता है और बिल्डिंग की गंभीर ढांचात्मक कमजोरियां सामने आ जाती हैं।

आगामी एपिसोड्स में, वागले परिवार में तनाव बढ़ता है जब राजेश (सुमित राघवन) को अपनी बेटी सखी (चिन्मयी साल्वी) और विवान (नमित शाह) की बढ़ती नजदीकियों से बेचैनी होने लगती है। इसी बीच राधिका (भारती आचरेकर) की एक चौंकाने वाली भविष्यवाणी — सखी को जल्द शादी करनी चाहिए वरना भविष्य में उसे गर्भधारण से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है — राजेश की चिंता और बढ़ा देती है। राजेश विवान को सखी से दूर करने की कोशिश करते हैं, लेकिन उसका उल्टा असर होता है और सखी विवान के और करीब आ जाती है। इसी दौरान, राधिका को अचानक हुए मेमोरी लॉस से परिवार पहले ही तनाव में होता है, और तभी विवान के एक अप्रत्याशित एक्सीडेंट से सखी को अपने असली जज़्बात का एहसास होता है। ड्रामा चरम पर तब पहुंचता है जब सखी के जन्मदिन की पार्टी में विवान उसे प्रपोज कर देता है, लेकिन ठीक उसी वक्त राजेश और वंदना उसकी विवान से गुपचुप मुलाकात का भंडाफोड़ कर देते हैं। पूरा परिवार स्तब्ध रह जाता है और सन्नाटा छा जाता है।

अब सवाल यह है कि क्या राजेश इस अचानक आए बदलाव को स्वीकार कर पाएंगे? या फिर पुराने डर नए रिश्तों पर हावी हो जाएंगे?

शो में राजेश वागले की भूमिका निभा रहे सुमित राघवन कहते हैं, “एक पिता के रूप में राजेश अपनी बेटी को बचाने और उसकी पसंद पर भरोसा करने के बीच उलझा हुआ है। यहां हम एक ऐसे पिता को देखते हैं जो अपनी बेटी को किसी और के साथ खो देने के डर से नहीं, बल्कि उसके प्रति अपने गहरे प्रेम और जिम्मेदारी के कारण परेशान है।”

देखते रहिए ‘वागले की दुनिया – नई पीढ़ी, नए किस्से’, हर सोमवार से शनिवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी सब पर