करियरलाइफस्टाइल

DSSSB में 2 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें पूरी डिटेल्स

New Delhi: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बंपर भर्ती का ऐलान किया है। DSSSB की ओर से पीजीटी, जेल वार्डर, टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, प्रयोगशाला तकनीशियन और अन्य पदों के लिए 2 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है। भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 7 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के 2119 पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का क्वालिफिकेशन अलग-अलग निर्धारित किया गया है। वहीं, डीएसएसबी के विभिन्न पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 से 32 साल है। इसके अलावा उम्मीदवारों को एज रिलैक्सेशन के आधार पर आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी।

किस पद पर कितनी वैकेंसी
मलेरिया निरीक्षक – 37
आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट – 8
पीजीटी इंजीनियरिंग ग्राफिक्स (पुरुष) – 4
पीजीटी इंजीनियरिंग ग्राफिक्स (महिला) – 3
पीजीटी अंग्रेज़ी (पुरुष) – 64
पीजीटी अंग्रेज़ी (महिला) – 29
पीजीटी संस्कृत (पुरुष) – 6
पीजीटी संस्कृत (महिला) – 19
पीजीटी बागवानी (पुरुष) -1
पीजीटी कृषि (पुरुष) – 5
गृह विज्ञान शिक्षक – 26
सहायक (ऑपरेशन थिएटर आदि) – 120
तकनीशियन (ऑपरेशन थिएटर आदि) – 70
फार्मासिस्ट (आयुर्वेद) – 19
वार्डर (केवल पुरुष) – 1676
प्रयोगशाला तकनीशियन – 30
वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (रसायन) – 1
वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (माइक्रोबायोलॉजी) – 1

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
डीएसएसबी में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदक को पहचान पत्र, पता विवरण, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो व हस्ताक्षर और पदों के अनुसार मांगे गए दस्तावेजों की जरूरत होगी।

कितना होगा आवेदन शुल्क
बता दें कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी जिसमें उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद जरूरी जानकारियां, फोटो, हस्ताक्षर आदि अपलोड करके निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद फॉर्म सबमिट करना होगा। सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए तय किया गाय है। वहीं महिला, एससी, एसटी और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क रहेगा।

कैसे करें आवेदन
DSSSB में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
अब होमपेज पर DSSSB various post online form 2025 की लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें। जिसका पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगी।
अब आवेदन फॉर्म को अच्छे से भरें।
इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
आवेदन शुल्क भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करें।
आवेदन स्वीकार होने के बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट करें।