Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

एम. जे. पी. रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

बरेली, 13 जुलाई। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” के अंतर्गत एम. जे. पी. रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के परिसर में कल एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री एवं बिलासपुर विधानसभा के विधायक श्री बलदेव सिंह औलख ने विश्वविद्यालय परिसर में स्मृति उपवन के निकट पौधारोपण किया तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर के. पी. सिंह ने कहा, “पेड़ हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं और यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देता है, बल्कि मातृत्व के प्रति सम्मान की भावना को भी मजबूत करता है। विश्वविद्यालय परिवार का यह सामूहिक प्रयास है कि हम हरित भविष्य की दिशा में सार्थक योगदान दें।”

मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख ने अपने संबोधन में कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार के ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का उद्देश्य प्रकृति के साथ जुड़ाव बढ़ाना और समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है। मैं विश्वविद्यालय प्रशासन और सभी छात्र-शिक्षकों को इस पहल में सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद देता हूँ।”

इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर उपेंद्र कुमार, प्रोफेसर नवीन बालियान, डॉ. अतुल कटियार, डॉ. अजीत सिंह, रॉबिन कुमार, सुधाकर मौर्य, तपन कुमार और सुधांशु शर्मा सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता और पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट