विदिशा में बारिश ने मचाया हाहाकार, बेतवा नदी में बही महिला, इधर लटेरी में ट्रैक्टर से बांधकर निकाली गई बहती कार
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। शुक्रवार देर शाम गंजबासौदा के बेतवा पुल पर एक दुखद घटना सामने आई, जहां शिवलिंग विसर्जन के लिए गई एक महिला उफनती बेतवा नदी में बह गई। वहीं, लटेरी के आनंदपुर थाना क्षेत्र में ग्रामीणों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया, जब बारिश के पानी में बह रही एक कार को ट्रैक्टर की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
गंजबासौदा में बेतवा नदी में बही महिला
गंजबासौदा सिटी कोतवाली क्षेत्र के बेतवा पुल पर शुक्रवार देर शाम ग्राम मुटर्रा निवासी राजकुमारी दांगी (40 वर्ष) अपने परिजनों के साथ कार में सवार होकर घर में बनाए गए मिट्टी के शिवलिंग को विसर्जन करने पहुंची थी। विसर्जन के दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ा और वे तेज बहाव वाली बेतवा नदी में गिर गईं। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने नदी में छलांग लगाकर उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन नदी का तेज बहाव उनकी कोशिशों पर भारी पड़ गया और राजकुमारी काफी दूर बह गईं। प्रशासन और बचाव दल तत्काल मौके पर पहुंचे, लेकिन देर रात तक महिला का कोई पता नहीं चल सका। स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। बेतवा नदी में भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिससे बचाव कार्य में चुनौतियां आ रही हैं।

लटेरी में ग्रामीणों ने दिखाई तत्परता, बची कार और जानें
दूसरी ओर, विदिशा जिले के लटेरी के आनंदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रूसल्ली साहू में बारिश से एक और हादसा हुआ। यहां शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे भारी बारिश के कारण एक कार पानी के तेज बहाव में बहने लगी। कार में सवार दो लोग किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन कार डूबने की कगार पर थी। ग्रामीणों ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए गांव से ट्रैक्टर मंगवाया और बमुश्किल कार को रस्सियों से बांधकर बाहर निकाला। ग्रामीणों ने पुलिस को मदद के लिए संपर्क किया, लेकिन चारों ओर पानी भर जाने और आवागमन बंद होने के कारण पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी। ग्रामीणों की त्वरित कार्रवाई ने न केवल कार को डूबने से बचाया, बल्कि एक बड़े हादसे को भी टाल दिया।