Top Newsराज्य

गाजियाबाद में रफ्तार का कहर, बेकाबू कार ने महिला और 2 बच्चों को रौंदा, ड्राइवर फरार

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां बेकाबू कार ने महिला और 2 बच्चों को रौंद दिया। हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसा गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग दुकान पर खड़े हैं, तभी एक तेज रफ्तार कार आती है और लोगों को रौंद डालती है। चीख पुकार मच जाती है। लोग घायलों को बचाने में जुट जाते हैं। हादसे के बाद कार संकरी गली में फंस गई थी और लोगों ने कार को घेर लिया था। ऐसे में ड्राइवर कैसे भागने में सफल रहा। यह समझना मुश्किल है। इस हादसे में घायल हुई महिला और उसकी बेटी का इलाज किया जा रहा है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना 23 तारीख की है। कौशांबी में तेज रफ्तार कार संकरी गली में घुस गई थी और दुकान के बाहर खड़े लोगों को कुचल दिया था। इस घटना में एक महिला और दो बच्चे घायल हुए थे, जिनका इलाज किया जा रहा है। अब तक कार ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए कार की नंबर प्लेट चेक कर रही है और ड्राइवर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

बड़ा हादसा टला
वीडियो देखने के बाद समझा जा सकता है कि यह हादसा कितना बड़ा था और कार की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो सकती थी। गनीमत रही कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है। घटना के समय दुकान के सामने कई लोग मौजूद थे, लेकिन सिर्फ तीन लोगों को ही चोटें आई हैं। गली संकरी होने के चलते कार भी जल्दी रुक गई। अगर कार थोड़ा और आगे जाती तो कई लोगों के कुचले जाने का खतरा था।

ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए ड्राइवर की तलाश कर रही है। हादसे के बाद कई लोगों ने कार को घेर लिया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग कार के ऊपर भी चढ़ गए थे। इसके बावजूद ड्राइवर भागने में सफल रहा।