Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

कारगिल विजय दिवस के मौके पर सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले- भारत को बांटने की साजिश हो रही है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को बांटने की साजिश हो रही है। धर्म, जाति, भाषा क्षेत्र के नाम पर कुछ लोग भारत को बांटना चाहते हैं। अपनी सियासत को चमकाना चाहते हैं। ये वही लोग हैं जिन्हें घुसपैठियों से सहानुभूति है लेकिन भारत के गरीब की चिंता नहीं है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बुद्धि और विद्या में भारत कभी भी इतिहास के किसी कालखंड में कभी कमजोर नहीं रहा। किसी बात की कमी भारत के अंदर कभी नहीं थी। लेकिन जो लोग विकसित भारत नहीं चाहते, जो लोग समर्थ भारत नहीं चाहते, जो लोग सशक्त भारत नहीं चाहते वो लोग भारत को तमाम चीजों के आधार पर बांट करके, दुश्मन को प्रेरित और प्रोत्साहित करते हैं।

सीएम योगी का बड़ा बयान
सीएम योगी ने कहा कि उनकी सहानुभूति उन घुसपैठियों के प्रति है, जो भारत में घुसकर भारत के नागरिकों के अधिकारों पर डकैती डालने का काम करते हैं। ये दृश्य आप देख रहे होंगे। भारत के नागरिक को मताधिकार प्राप्त हो, ये उनकी चिंता नहीं, लेकिन एक घुसपैठिये को प्राप्त हो ये उनकी चिंता है। ये वही लोग हैं जो जब सत्ता में आते हैं तो परिवारवाद चलाते हैं और जातिवाद का सहारा लेकर सामाजिक ताने-बाने को बर्बाद करते हैं। इतिहास में जब भी हम इस तरह के लोगों के चंगुल में फंसे तो भारत को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। क्यों विदेशी हमलावर भारत पर हावी होते गए। ऐसा नहीं कि हमारे पास योद्धाओं की कमी रही हो। भारत गुलाम हुआ इसलिए क्योंकि उस समय कुछ ऐसी ताकतें थीं जो बांट रही थी, जैसे आज कुछ राजनीतिक दल बांटने का काम कर रही हैं।

सीएम योगी बोले- हमें एक साथ आगे बढ़ना होगा
सीएम योगी ने कहा कि ये विभाजन हमारी कमजोरी का कारण था। इस विभाजन से फिर से बचने की जरूरत है। एक भारत, श्रेष्ठ भारत के रूप में, एक समर्थ और सशक्त भारत के लिए, एक आत्मनिर्भर और विकसित भारत के रूप में हमें आगे बढ़ना होगा। कारगिल विजय दिवस का संदेश यही है। बता दें कि पूरे देश में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। आज ही के दिन कारगिल की पहाड़ियों पर भारतीय सेना के वीर जवानों ने भारत का झंडा फहराया था।