Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

उ.प्र.अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के मा0अध्यक्ष एवं मा0 सदस्यगण ने विभिन्न संस्थाओं का किया निरीक्षण एवं विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

 

बरेली, 27 जुलाई। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के मा0 अध्यक्ष बैजनाथ रावत एवं मा0 सदस्यगण उमेश कठेरिया, संजय सिंह, नीरज गौतम तथा रमेश कुमार तूफानी द्वारा कल जनपद बरेली में विभिन्न संस्थाओं का निरीक्षण एवं विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी।

समिति द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया गया, जहां रहने वाले वृद्धजनों के साथ बातचीत कर उनके सुख-दुख की जानकारी ली गयी और आश्रम में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी पूछा गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों द्वारा वृद्धजनों को फल आदि भी वितरित किए गए। उक्त के उपरांत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय व छात्रावास का भी निरीक्षण किया गया और उपस्थित छात्रों से बात कर उनके रखरखाव में शिक्षण के बारे में भी जानकारी ली गयी।

उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के मा0 अध्यक्ष एवं मा0 सदस्यगण द्वारा बरेली मण्डल के अंतर्गत आने वाले समस्त जनपदों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों के विशेष सन्दर्भ में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक स्थानीय सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई।

बैठक में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, अनुसूचित जातियों की पुत्रियों के विवाह हेतु अनुदान योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अनुसूचित जातियों की पुत्रियों का विवाह, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, शिक्षा का अधिकार के अन्तर्गत दलित वर्ग के छात्र/छात्राओं का विद्यालयों में प्रवेश, वृद्धा आश्रमों में स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान/स्टैंड अप इंडिया, मुद्रा लोन के अन्तर्गत दलित वर्ग के लोगों को रोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं की मण्डल के जनपदवार समीक्षा की गयी।

बैठक में समिति द्वारा निर्देश दिए गए कि जब दलित वर्ग के लोग उत्पीड़न सम्बन्धी शिकायत लेकर थानों में जाते हैं तो उनकी समस्या को सुना जाए और नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में आयोग को शिकायतें पहुंचती हैं उससे स्पष्ट होता है कि स्थानीय स्तर पर शिकायतों का निस्तारण भली प्रकार नहीं हो रहा है। इस पर संवेदनशीलता बरतते हुए कार्य किया जाए।

बैठक में छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि अक्सर छात्रवृत्ति आवेदन में हेतु वेबसाइट कार्य नहीं करती है, जिस कारण छात्र आवेदन करने से वंचित रह जाते हैं। इसी प्रकार शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु आवेदन करने में भी समस्याएं आती हैं अतः इस समस्या का निस्तारण किया जाए। समिति द्वारा निर्देश दिए गए कि प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक करें कि गरीब छात्रों पर फीस हेतु अनावश्यक दबाव ना डालें तथा उन्हें अवगत कराए कि शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु आवेदन किया गया है, जिसकी स्वीकृति होने पर धनराशि आ जाएगी।

बैठक में निर्देश दिए गए कि अभ्युदय योजना के अन्तर्गत दलित वर्ग के छात्र/छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाए तथा निगरानी समिति की बैठकें नियमित रूप से कराई जाएं।

बैठक में अनुसूचित जाति/जनजाति वित्त विकास निगम के अन्तर्गत संचालित आदर्श ग्राम योजना की जिलेवार समीक्षा की गयी, जिसमें बदायूं जनपद द्वारा अवगत कराया गया कि उनके यहां योजना में 104 ग्राम चयनित हैं, जिसमें 70 ग्राम आदर्श घोषित हो चुके हैं अवशेष हेतु कार्ययोजना बनाई जा रही है। इसी प्रकार बरेली जनपद से अवगत कराया गया कि 55 ग्राम पंचायतों में 39 ग्राम पंचायतों को कार्यदायी योजना सिडको द्वारा कार्य करने हेतु धनराशि जारी की जा चुकी है, 18 ग्रामों में कार्य पूर्ण हो चुका है। जनपद पीलीभीत द्वारा अवगत कराया गया कि उनके यहां 84 ग्राम चयनित हैं, जिसमें से 20 ग्राम में कार्य पूर्ण हो चुका है। जनपद शाहजहांपुर द्वारा अवगत कराया गया कि उनके यहां से 174 ग्राम चयनित हैं, जिसमें से 74 का पैसा मिला है 20 ग्रामों का कार्य पूर्ण हो गया है अवशेष 54 में कार्य चल रहा है।

बैठक में समिति द्वारा निर्देश दिए गए कि 70 प्लस आयु वर्ग के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनवाए जाएं, जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी बरेली द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद बरेली में 70 प्लस आयु वर्ग के लोगों के 29 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।

बैठक में मा0 विधायक नवाबगंज डॉ0 डीसी वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष महानगर अधीर सक्सेना व अधिकारियो में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, उप निदेशक दिव्यांग कल्याण अधिकारी, अपर निदेशक स्वास्थ्य, मुख्य चिकित्साधिकारी बरेली, उप निदेशक समाज कल्याण, जीएम डीआईसी, जिला विकास अधिकारी, बरेली मण्डल के चारों जनपदों के समाज कल्याण अधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी/पुलिस अधीक्षक क्राइम बरेली सहित मण्डल स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट