आईवीआरआई में व्यवसायिक शूकर पालन विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
बरेली, 27 जुलाई।संयुक्त निदेशालय प्रसार शिक्षा, भारतीय पशु चिक्तिसा अनुसन्धान संस्थान इज्ज़तनगर द्वारा अनुसूचित जाति उप -योजना के अंतर्गत दिनांक 21 से 25 जुलाई, 2025 तक पाँच दिवसीय आजीविका निर्वाह हेतु व्यावसायिक शूकर पालन विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । इस पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह की अध्यक्षता डॉ रूपसी तिवारी, संयुक्त निदेशक, भारतीय पशु चिक्तिसा अनुसन्धान संस्थान इज्ज़तनगर ने की । आपने उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि शूकर पालन से अल्प आय वाला किसान या कृषक महिला भी आजीविका अर्जित कर सकती है, जहां एक ओर पशुपालन में खर्चा अधिक आता है वही शूकर पालन बहुत कम खर्च में किया जा सकता है । प्रसार शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एच.आर. मीना ने किसानोंको सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थी अपना-अपना फार्म अवश्य आरम्भ करें तथा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर संस्थान के वैज्ञानिकों से बात करके उस्का निराकरण करायें । संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रशिक्षण समंवयक डॉ राम सिंह सुमन ने सभी कृषकों से कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर इस व्यवसाय को अवश्य आरंभ करें एवं संस्थान से शूकर पालन सबंधी समस्या के समाधान की जानकारी प्राप्त करें। इस अवसर पर उपस्थित कृषकों से आग्रह किया कि संस्थान में शूकर पालन से संबंधित सभी वैज्ञानिक जानकारी उपलब्ध है जो भी शूकर पालन प्रारंभ करेगा, उसको यहां से सदैव मदद प्रदान की जाएगी । इस प्रशिक्षण में बरेली जनपद के 22 पुरुष एवं 03 महिला किसानों ने भाग लिया । इस अवसर पर संस्थन के वैज्ञानिक डो मदन सिंह एवं डॉ श्रुति भी उपस्थिति रहे । कार्यक्रम के अंत में डॉ. आर.एस. सुमन, प्रधान वैज्ञानिक, प्रसार शिक्षा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
