मनोरंजन

‘इत्ती सी खुशी’ से, निभाएंगी भावनात्मक रूप से नाजुक लेकिन बेहद संवेदनशील ‘नंदिता मेहता’ का किरदार

प्रतिभाशाली अभिनेत्री गौरी टोंक जुड़ीं सोनी सब के शो ‘ मुंबई, जुलाई 2025: सोनी सब का आगामी शो ‘इत्ती सी खुशी’ अपनी संवेदनशील कहानी, दिल छू लेने वाले प्रोमो और दमदार कलाकारों की टीम के कारण चर्चा में है। दर्शक इसके प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस शो में अनुभवी और प्रतिभाशाली अभिनेत्री गौरी टोंक भी जुड़ गई हैं। अपनी दमदार अदाकारी और स्क्रीन प्रेज़ेंस के लिए जानी जाने वाली गौरी इस शो में नंदिता मेहता की अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी, जो सुहास (वरुण बडोला) और अन्विता (सुम्बुल तौकीर खान) की जिंदगी पर गहरा असर डालेगी।

नंदिता एक परफेक्शनिस्ट है, जिसकी जिंदगी गहरी आशंकाओं और अनसुलझे भावनात्मक आघातों से संचालित होती है। विनम्र और अंतर्मुखी स्वभाव वाली नंदिता का किरदार इस बात की मार्मिक झलक पेश करता है कि मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां अक्सर दरवाजों के पीछे छिपी रह जाती हैं।

अपने किरदार और शो से जुड़ने को लेकर गौरी टोंक ने कहा, “जब मैंने पहली बार ‘इत्ती सी खुशी’ की कहानी सुनी, तो इसकी सादगी और भावनात्मक गहराई ने मुझे तुरंत आकर्षित किया। यह शो शोरगुल वाला नहीं है, बल्कि बहुत ही कोमल, सच्चा और भावनाओं से जुड़ा हुआ है। नंदिता मेहता का मेरा किरदार बाहर से तो बेहद सुलझा हुआ लगता है, लेकिन भीतर ही भीतर वह लगातार चिंता और ज्यादा सोचने की आदत जैसी भावनाओं से जूझती रहती है। सालों से चले आ रहे भावनात्मक तनाव और डर ने उसकी जिंदगी पर असर डाला है। शो में दर्शक देखेंगे कि वह इन सबका सामना कैसे करती है।”

‘इत्ती सी खुशी’ मुंबई के एक मध्यमवर्गीय इलाके पर आधारित है और एक ऐसे घर की कहानी है, जो उथल-पुथल के बीच अपने रिश्तों के हल्के-फुल्के और सच्चे पहलुओं को बयां करता है।

‘इत्ती सी खुशी’ इस अगस्त से, केवल सोनी सब पर