मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष ने महिला मंगल दलों को खेल सामग्री का किया वितरण
बरेली, 01अगस्त। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण हेतु चयनित 216 युवक एवं 233 महिला मंगल दलों को खेल सामग्री का वितरण कल मुख्य अतिथि मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने विकास भवन स्थित सभागार में किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, उपनिदेशक युवा कल्याण एवं पी०आर०डी० आदित्य कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी फैसल खां, प्रधान सहायक, वरिष्ठ सहायक कनिष्ठ सहायक के अतिरिक्त विजेन्द्र कुमार, लवलेश कुमार, शेफाली शर्मा, कोमल गौतम, अंकुर कुशवाहा आदि का योगदान रहा।


यह जानकारी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी विशाल कुमार द्वारा दी गयी।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
