टेक्नोलॉजीलाइफस्टाइल

सुनसान जगह फंस गए तो घबराएं नहीं, बिना इंटरनेट के भी भेज सकते हैं लोकेशन; जानें यह आसान तरीका

नई दिल्ली: अगर आप पहाड़ी इलाके में ट्रैकिंग कर रहे हैं या किसी ऐसी सुनसान जगह पर हैं जहाँ मोबाइल का इंटरनेट और नेटवर्क दोनों जवाब दे चुके हैं, तो किसी को अपनी लोकेशन भेजना लगभग नामुमकिन सा लगता है। ऐसी स्थिति में घबराहट होना स्वाभाविक है, लेकिन आपके स्मार्टफोन में छिपी एक साधारण सी ट्रिक आपकी जान बचा सकती है। आप बिना इंटरनेट और GPS के भी सिर्फ एक SMS के जरिए अपनी लगभग सटीक लोकेशन भेज सकते हैं।

कैसे काम करती है यह तकनीक?
यह तकनीक फोन के बेसिक SMS (शॉर्ट मैसेज सर्विस) और कंपास ऐप पर निर्भर करती है। अक्सर दूर-दराज के इलाकों में जहां 4G/5G इंटरनेट काम नहीं करता, वहां भी मोबाइल का 2G नेटवर्क SMS भेजने और पाने के लिए उपलब्ध होता है। इसी का फायदा उठाकर आप अपनी स्थिति की जानकारी भेज सकते हैं।

लोकेशन भेजने के लिए अपनाएं ये स्टेप्स
कंपास ऐप खोलें: ज्यादातर एंड्रॉयड और आईफोन स्मार्टफोन्स में कंपास (Compass) ऐप पहले से ही इंस्टॉल होता है। अगर आपके फोन में नहीं है, तो किसी भी यात्रा पर निकलने से पहले इसे गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करके रख लें।

लैंडमार्क और दिशा पहचानें: कंपास ऐप आपको यह बताएगा कि आप किस दिशा (उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम) की ओर देख रहे हैं। अब अपने आस-पास किसी बड़े और स्थायी लैंडमार्क को देखें, जैसे कोई मंदिर, कोई खास आकार की चट्टान, नदी, पुल या कोई इमारत।

दूरी का अनुमान लगाएं: उस लैंडमार्क से अपनी अनुमानित दूरी का अंदाजा लगाएं।

SMS तैयार करें और भेजें: अब एक SMS टाइप करें जिसमें यह सारी जानकारी हो। उदाहरण के लिए: “मैं XYZ ट्रेकिंग रूट पर हूँ, पुराने शिव मंदिर से लगभग 3 किलोमीटर पूर्व दिशा में। कृपया मदद भेजें।” इस मैसेज को अपने परिवार या दोस्तों को भेज दें।

ये ऐप्स भी आ सकते हैं बहुत काम
कुछ खास मोबाइल ऐप्स बिना इंटरनेट के भी आपकी GPS लोकेशन दिखा सकते हैं, बशर्ते आपने उनके मैप्स को पहले से डाउनलोड किया हो।

Maps.me, OsmAnd, और Offline Compass: ये ऐप्स आपकी लोकेशन के अक्षांश और देशांतर (Latitude and Longitude) को दिखा सकते हैं, जिसे आप सीधे SMS में टाइप करके भेज सकते हैं। यह जानकारी कंपास वाली जानकारी से कहीं ज्यादा सटीक होती है।

यात्रा से पहले इन बातों का रखें ध्यान
अपने फोन में हमेशा एक ऑफलाइन कंपास ऐप और एक ऑफलाइन मैप्स ऐप जरूर रखें। किसी भी ट्रेक या यात्रा पर जाने से पहले अपने परिवार को अपने पूरे रूट और संभावित लोकेशन की जानकारी अवश्य दें। जैसे ही आपको थोड़ा भी नेटवर्क मिले, तुरंत व्हाट्सएप या गूगल मैप्स पर लाइव लोकेशन शेयर कर दें।