Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

बीवी का खूनी खेल, पति के हाथ-पैर बांधकर फड़वाया पेट, फिर तेजाब से जलाया शव

लखनऊ: यूपी के अलीगढ़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपनी पति की बेहरमी से हत्या करवा दी। पहले हाथ-पैर बंधवाकर पेट फड़वाया फिर शव को तेजाब से जलवा दिया। इसके बाद कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र के ईंट-भट्टी के पास शव फेंक दिया। उधर, पुलिस ने मामले का खुलासा कर महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकी प्रेमी की तलाश में टीमें लगी हुई हैं।

ये छर्रा क्षेत्र के गांव धनसारी का है। यहां रहने वाला युसुफ खां 29 जुलाई को सुबह आठ बजे अनाज मंडी में काम करने गया था। वापस न आने पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शनिवार को ढोलना क्षेत्र में सिरोली गांव के समीप बंद पड़े ईंट भट्टा पर शनिवार को युसुफ का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। इस पर मृतक के पिता भूरे खान और भाई ने मृतक के शरीर पर पहने कपड़े, चप्पल, काले गमछा दाएं पैर में चोट के निशान से उसे पहचाना। वहीं, परिजनों ने रविवार देर रात पिता ने बेटी की पत्नी तबस्सुम व उसके प्रेमी दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

तबस्सुम के गांव के ही दानिश से डेढ़ साल से अवैध संबंध थे। इसी को लेकर तबस्सुम ने पति के मर्डर का प्लान बनाया। महिला ने प्रेमी की मदद से अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। फिर पूरे शरीर पर तेजाब छिड़क दिया और शव में आग लगा दी ताकि उसकी पहचान न हो सके। बाद में शव को भट्ठे पर फेंक दिया। सोमवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया। छर्रा सीओ धनंजय सिंह ने बताया कि तबस्सुम व दानिश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। तबस्सुम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूला है।

महिला के कमरे में मिले जादू-टोना की सामग्री
युसुफ के परिजनों ने बताया कि जब महिला के कमरे में जाकर देखा तो जादू टोना से संबंधित कुछ ताबीज आदि मिले हैं। इस आधार पर उन्हें शक है कि कहीं आरोपी पत्नी ने अपने पति पर जादू टोना तो नहीं कर दिया हो। वहीं, ये भी माना जा रहा है कि वह लंबे समय से पति की हत्या की साजिश रच रही थी। मृतक के भाई आमिर ने बताया कि तबस्सुम दानिश से फोन पर लंबी बातें करती थी। उसने पति को वश में करने के लिए जादू टोना कराया था। मुझे व पिता को भी वश में करने का प्रयास कर रही थी।