Saiyaara BO Day 20: तीसरे हफ्ते भी कायम है ‘सैयारा’ का जलवा, बुधवार की इतनी कमाई
बॉलीवुड एक्टर अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म के साथ अहान ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया और इंडस्ट्री में छा गए। ‘सैयारा’ में अहान के साथ एक्ट्रेस अनीत पड्ढा लीड रोल में हैं। 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस मूवी को रिलीज हुए आज 20 दिन हो गए हैं। इसी बीच अब ‘सैयारा’ के बुधवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए देखते हैं फिल्म ने अब तक कितना बिजनेस कर लिया है।
हर दिन करोड़ों में बिजनेस कर रही ‘सैयारा’
यशराज बैनर तले बनी ‘सैयारा’ को क्रिटिक्स के साथ-साथ स्टार्स के भी शानदार रिव्यू मिले हैं। 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘सैयारा’ ने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। ऐसे में अब इसके बुधवार के दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुका है। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, ‘सैयारा’ ने को खबर लिखने तक 20वें दिन 2.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ये अभी फाइनल आंकड़े नहीं है। इसका टोटल कलेक्शन अब तक 306.60 करोड़ रुपये हो चुका है।

डे वाइज देखें ‘सैयारा’ का कलेक्शन
डे 1- 21.5 करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें:Box Office Day 6: कमाई के मामले में ‘SOS 2’ आगे, लेकिन असल में ‘धड़क 2’ मार रही बाजी
डे 2- 26 करोड़ रुपये
डे 3- 35.75 करोड़ रुपये
डे 4- 24 करोड़ रुपये
डे 5- 25 करोड़ रुपये
डे 6- 21.5 करोड़ रुपये
डे 7- 19 करोड़ रुपये
डे 8- 18 करोड़ रुपये
डे 9- 26.5 करोड़ रुपये
डे 10- 30 करोड़ रुपये

डे 11- 9.25 करोड़ रुपये
डे 12- 10 करोड़ रुपये
डे 13- 7.5 करोड़ रुपये
डे 14- 6.5 करोड़ रुपये
डे 15- 4.5 करोड़ रुपये
डे 16- 6.75 करोड़ रुपये
डे 17- 8 करोड़ रुपये
डे 18- 2.35 करोड़ रुपये
डे 19- 2.5 करोड़ रुपये
डे 20- 2.00 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)
टोटल कलेक्शन- 306.60 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)
बॉक्स ऑफिस पर है इन फिल्मों से टक्कर
‘सैयारा’ के सामने अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ और सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’,डायरेक्टर अश्विन कुमार की फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस पर खड़ी है, जो तगड़ा कॉम्पिटिशन दे रही हैं। हालांकि, इसके बावजूद ‘सैयारा’ ने शानदार कमाई कर रही है।
