Featured NewsTop Newsउत्तर प्रदेश

सीबीएसई ईस्ट जोन लॉन टेनिस चैंपियनशिप 2025- 26 का आयोजन

लखनऊ: सीबीएसई ईस्ट जोन लॉन टेनिस चैंपियनशिप २०२५ -२६ का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल, सीतापुर में ३ अगस्त से ८ अगस्त तक किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्तरप्रदेश,बिहार , झारखंड के खिलाड़ी शामिल हुए ।सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल गोयल कैम्पस से ऋद्धिमन राजपूत( कक्षा ८), तेजस सिंह (कक्षा ६) , पराशर चौधरी (कक्षा ९ ) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज को 2-0, दिल्ली पब्लिक स्कूल एल्डिको को 2-0 ,सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल गोल्फ सिटी 2-0और जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल को 2-1 से हरा कर स्वर्ण पदक हासिल किया और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने हेतु चुने गये जो सोनीपत हरियाणा में २३ सितंबर २०२५ से ३० सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन श्री महेश अग्रवाल और प्रधानाचार्या डॉ. श्रीमती रीना पाठक ने विजयी प्रतिभागियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छे प्रदर्शन और जीत की उम्मीद जाहिर की।