Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का समापन : वीरों की शहादत को किया गया नमन

बरेली,10 अगस्त। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली में शुक्रवार को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने वीर शहीदों द्वारा किए गए कार्यों को याद कर शहीदों का नमन भी किया तथा उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का आह्वान भी किया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत गाए तथा देशभक्ति नारे भी लगे और उनसे प्रेरणा प्राप्त करके राष्ट्र सेवा की ओर अग्रसर होने का प्रण भी लिया। वर्ष 2024 में प्रारंभ किए गए इस अभियान में विविध गतिविधियों का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर एवं संबंध महाविद्यालयों में किया गया था जिसमें स्वच्छता अभियान, प्रभात फेरी, वृक्षारोपण, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता , भाषण प्रतियोगिता आदि शामिल रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया जिसे एक पेड़ मां के नाम अभियान से जोड़ा गया । इस अवसर पर फलदार पेड़ लगाए गए। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुल सूची संजीव कुमार सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर पीवी सिंह, प्रोफेसर विजय बहादुर यादव, डॉ अमित सिंह, डॉ ज्योति पांडे, डॉ पंकज आरोड़ा, डॉ अजय यादव, अधिकारीगण, शिक्षकगण, कर्मचारी, छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट