Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय समन्वय समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति की करी बैठक

 

बरेली, 14 अगस्त। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कल जिला स्तरीय समन्वय समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन बैंकों का सीडी रेश्यो 60 प्रतिशत से कम है वह अपना सीडी रेश्यो बढ़ाएं।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विकसित भारत-2047 के विजन को साकार करने के लिये जीडीपी को बढ़ाने के लिये हम सभी को योगदान देना होगा, जिसमें बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। बैंक ऋण देंगे तभी लोग स्वरोजगार को अपनाएगें। स्वयं सहायता समूहों को बैंक ऋण प्रदान करने में प्राथमिकता दें।

बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत भी विभाग द्वारा प्रेषित पत्रावलियों के सापेक्ष ऋण वितरण कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि 45 दिन से ज्यादा कोई पत्रावली नहीं रख सकते है चाहे उसे स्वीकृत करें या निरस्त करें। यदि कहीं 45 दिन से ज्यादा दिन तक पत्रावली लंबित है तो रिजर्व बैंक व एलडीएम द्वारा कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि बैंकवार कर्मचारी लगाते हुए बैंक वाले के साथ मिलकर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की पेंडेंसी समाप्त करायी जाए।

बैठक में माटीकला रोजगार योजना के अंतर्गत 04 के लक्ष्य के सापेक्ष 03 पत्रावली भेजी गयी, जिसमें 01 स्वीकृत व 02 लम्बित है, जिसे शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनान्तर्गत वार्षिक लक्ष्य पूर्ण/समायोजित हो गए हैं।

बैठक में शिक्षा ऋण और गृह ऋण अधिकांश संख्या में स्वीकृत किए जाने के निर्देश एलडीएम को दिए गए।

बैठक में अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री जनधन योजनान्तर्गत 7074 खाते खोले गए। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनान्तर्गत 3775 लोगों का नामांकन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनान्तर्गत 11272 लोगों का नामांकन, अटल पेंशन योजना के अन्तर्गत 1445 लाभार्थियों का नामांकन किया गया। री केवाईसी की सुविधा भी कैम्पों के माध्यम से कराई जाए।

बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक संख्या में क्लेम दिए जाने के निर्देश दिए गए। उप निदेशक कृषि को अधिकाधिक किसानों की फसल का बीमा कराने के निर्देश दिए गए।

बैठक में लीड बैंक मैनेजर वीके अरोड़ा, उपायुक्त उद्योग, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, रिजर्व बैंक से संदीप मिश्रा, नाबार्ड के प्रतिनिधि सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट