Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने श्री गंगा महारानी शोभा यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में करी बैठक

बरेली, 14 अगस्त। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की उपस्थिति में कल श्री गंगा महारानी शोभा यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जाने के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर ने समस्त संबंधित अधिकारियों को पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के बारे में जानकारी ली। लोक निर्माण विभाग से मार्ग के सुदृढ़ीकरण व विद्युत विभाग से तारों को ऊपर किए जाने के सम्बन्ध में पूछा गया। जिस पर अवगत कराया गया कि कार्य चल रहा है समय रहते पूरा करा लिया जाएगा।

बैठक में विद्युत तारों के साथ ही डिश व इंटरनेट आदि के तारों को भी ऊंचा कराए जाने के निर्देश दिए गए, जिससे वह शोभायात्रा में बाधक ना बने। आयोजकों द्वारा अवगत कराया गया कि बिहारीपुर ढाल पर टेलीफोन के गम्भे अनावश्यक रुप से खड़े है जो शोभायात्रा में बाधा बनते हैं उन्हें हटवाने का भी अनुरोध किया गया।

बैठक में जानकारी ली गयी कि शोभायात्रा व उर्स आयोजकों द्वारा वालंटियर के नाम, मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर अवगत कराया गया कि अधिकांश नाम व मोबाइल नम्बर दिए जा चुके हैं तथा वालंटियरों को पहचान के रूप में टी शर्ट दी जाएगी, जिससे उन्हें पहचानने में असुविधा ना हो।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मुख्य सड़कों पर सीवर के चैम्बर रोड के लेविल से नीचे हो गए हैं उन्हें ठीक कराया जाए अन्यथा यह दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। उर्स-ए-आला हजरत 18, 19 व 20 अगस्त को है व 19 अगस्त को श्री गंगा महारानी की शोभायात्रा भी निकलेगी।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जोगी नवादा में जिस प्रकार सौहार्द की मिसाल पेश की गयी है और गंगा, जमुनी तहजीब को बरकरार रखने में आप सभी ने सहयोग किया है। उसी प्रकार आगे भी हर आयोजन व पर्व पर सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाया जाए, जिससे जो लोग उर्स में शरीक होने आएं वो बरेली से अच्छी यादें लेकर लौटे और बाहर जाकर यहां के सौहार्द के बारे में सभी जगह बताएं। कोई भी जोश में होश ना खोने पाएं। आप सभी सौहार्द के सिपाही हैं और यह आपका दायित्व है कि ऐसे लोगों को समझाएं।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उर्स व श्री गंगा महारानी की शोभायात्रा को सकुशल सम्पन्न कराए जाएंगे और यदि कोई माहौल खराब करने का प्रयास करेंगा तो उनसे सख्ती के साथ निपटा जाएगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम व द्वितीय, शोभायात्रा के आयोजक सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट