सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन
बरेली,16 अगस्त। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय , बरेली द्वारा स्वतंत्रता दिवस, हर घर तिरंगा और सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, केसरपुर बरेली में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा ने किया। डॉक्टर शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा के महत्व पर विशेष बल दिया और कहा कि भारतवर्ष का विकासशील से विकसित राष्ट्र बनने का मार्ग उत्तम शिक्षा व्यवस्था से होकर जाता है । उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सभी को एक अच्छा विद्यार्थी और एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी । सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष विषय पर भारत सरकार द्वारा लगाए गए चित्र प्रदर्शनी को ज्ञानवर्धक बताते हुए उन्होंने उपस्थित लोगों को चित्र प्रदर्शनी अवश्य देखने की सलाह दी ।
तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन यानी 14 अगस्त को आयोजन की जानकारी से लैस प्रचार वाहन को पूर्व सैनिक श्री राम सक्सेना, भारतीय थल सेना और ग्राम प्रधान श्री प्रेम सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने उत्साह पूर्वक चलती हुई रैली में सम्मिलित होकर मां भारती को समर्पित नारे लगाए ।


क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री सागर कुमार ने बताया कि प्रचार वाहन के साथ पोस्टर , पंपलेट, का वितरण किया गया है एवं जगह-जगह बैनर लगाकर लोगों को सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पर आयोजित होने वाली चित्र प्रदर्शनी देखने के लिए आमंत्रित किया गया । इस प्रदर्शनी में एंट्री निशुल्क है । 3 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 15 और 16 अगस्त को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आदि आयोजित किए गये।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य श्री राम कृष्णा, विद्यालय के आचार्य -गण , पंचायत सहायक श्री कुणाल कुमार , समाजसेवी श्री सचिन शर्मा का सक्रिय सहयोग रहा । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
