मनोरंजन

सोनी सब के ‘उफ़्फ़…ये लव है मुश्किल’ में कैरी ने युग से किया अपने प्यार का इजहार

मुंबई, अगस्त 2025: सोनी सब का लोकप्रिय शो उफ़्फ़… ये लव है मुश्किल अपने उतार-चढ़ाव भरे जज़्बाती सफ़र, ड्रामा और युग (शब्बीर आहलूवालिया) व कैरी (आशी सिंह) के पेचीदा रिश्ते से लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है। हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि कैरी ने भाइयों का झगड़ा सुलझाया, जिसके बाद सभी ने हर साल की तरह युग के साथ राखी का त्योहार मनाया।

आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि युग और कैरी, आन्या की माँ शालिनी को शौर्य (अभिषेक वर्मा) और आन्या (मौसमी देबनाथ) की शादी के लिए राज़ी करने की कोशिश करते हैं। आन्या को वापस पाने के लिए शौर्य एक अनोखी शर्त रखता है। वह शालिनी से आग्रह करता है कि वह उनके साथ सात दिन रहे और खुद देखे कि युग और कैरी का रिश्ता कोई दिखावा नहीं, बल्कि उनका परिवार सचमुच प्यार और एकता के साथ जीता है। जब सब अपने-अपने हिस्से का अभिनय करके एकजुटता साबित करने की कोशिश करते हैं, तभी भावनाएँ अप्रत्याशित मोड़ लेती हैं। इसी बीच कैरी हिम्मत जुटाकर अंततः युग से अपने प्यार का इज़हार करती है।

क्या युग भी उसके जज़्बातों को स्वीकार करेगा या उससे मुँह मोड़ लेगा, जिससे कैरी का दिल टूट जाएगा?

शो में कैरी का किरदार निभा रहीं आशी सिंह कहती हैं, “कैरी हमेशा युग की ईमानदारी और भलमनसाहत की क़ायल रही है। उसके दिल में विश्वास है कि युग जैसा इंसान उसकी सख़्त बाहरी छवि से परे जाकर प्यार पाने का हक़दार है। आने वाले एपिसोड्स बेहद रोचक होंगे क्योंकि दर्शक देखेंगे वह खास पल जब कैरी पहली बार युग के लिए अपने जज़्बात ज़ाहिर करती है। यह उसके लिए बेहद भावुक और साहसी कदम है। युग जैसे मज़बूत व्यक्तित्व वाले इंसान से प्यार करना आसान नहीं है, लेकिन प्यार असल में उन्हीं खूबियों को पहचानने और कद्र करने का नाम है जो अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं।”

देखिए उफ़्फ़…ये लव है मुश्किल, हर सोमवार से शनिवार, रात 8:00 बजे, सिर्फ़ सोनी सब पर