Top Newsउत्तर प्रदेश

हेल्थसिटी विस्तारित अस्पताल में एडवांस्ड नियोनेटल वेंटिलेशन वर्कशॉप का आयोजन

लखनऊ: हेल्थसिटी विस्तारित अस्पताल में शुक्रवार को एडवांस्ड नियोनेटल वेंटिलेशन वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ डॉ. संदीप कपूर (को-फाउंडर एवं प्रबंध निदेशक, हेल्थसिटी विस्तारित अस्पताल) ने किया। इस अवसर पर डॉ. निरंजन सिंह, डॉ. मोनिका कर (सीनियर कंसल्टेंट, पीडियाट्रिक्स एवं नियोनेटोलॉजी, हेल्थसिटी विस्तारित अस्पताल) एवं डॉ. संजय निरंजन (मुख्य आयोजन सचिव, IAP NEOCON 25) सहित कई विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय समन्वयक के रूप में डॉ. अशरफ गाड (क़तर) और डॉ. मोनिका कौशल (दुबई), राष्ट्रीय समन्वयक के रूप में डॉ. नवीन बजाज व डॉ. राजेश कुमार, राज्य समन्वयक के रूप में डॉ. निरंजन कुमार और डॉ. मोनिका कर, तथा स्थानीय समन्वयक के रूप में डॉ. राहुल दीक्षित ने योगदान दिया। फैकल्टी में डॉ. अनु शर्मा, डॉ. गौरव गुप्ता, डॉ. गोपाल अग्रवाल, डॉ. मयंक प्रिया, डॉ. प्रणय मल्ल, डॉ. रीता बोरा, डॉ. सचिन वर्मा, डॉ. शुभम सिंह, डॉ. तपस, डॉ. उमा महेश शामिल रहे।

कार्यशाला में हाई-फ्रीक्वेंसी ऑस्सिलेटरी वेंटिलेशन, वॉल्यूम-टार्गेटेड वेंटिलेशन और नॉन-इनवेसिव मोड्स पर विशेष सत्र आयोजित हुए। विशेषज्ञों ने कहा कि इस प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियाँ चिकित्सकों को एविडेंस-बेस्ड प्रैक्टिस अपनाने में मदद करती हैं, जिससे नवजात शिशुओं की देखभाल की गुणवत्ता और परिणाम दोनों में सुधार होगा।