जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग से सम्बंधित सी0एम0 डैशबोर्ड की करी समीक्षा

बरेली, 22 अगस्त। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कल राजस्व विभाग से सम्बंधित सी0एम0 डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में आबकारी विभाग की समीक्षा के दौरान पाया कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम हुई है, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शतप्रतिशत लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। स्टाप एवं रजिस्ट्रेशन की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए।
बैठक में राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान पाया कि तहसीलों में वसूली की स्थिति सही नहीं है, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त उप जिलाधिकारी को सुधार करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा की गयी और चीनी मिलों को कृषकों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में धारा-80 के वादों को लम्बित ना रखा जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतिदिन अपनी-अपनी कोर्ट में अवश्य बैठें। विकास खण्ड बहेड़ी, रामनगर व मीरगंज में आय प्रमाण पत्र बनाने की प्रगति पीछे चल रही है, जिसमें सुधार करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि आई.जी.आर.एस. पोर्टल की समीक्षा लगातार की जाए और जिन शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण किया गया उनका संतुष्टि का फीडबैक सही ना होने के कारण सुधार करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

