सम्पूर्णता अभियान – सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाॅट का आयोजन

बरेली, 23 अगस्त। बरेली में कल सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह व आकांक्षा हॉट का आयोजन किया गया। सम्पूर्णता सम्मान समारोह की शुरुआत मा० जिला पंचायत अध्यक्षा, ब्लाक प्रमुख फतेहगंज पश्चिमी व मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। समारोह के आयोजन में जिला विकास अधिकारी द्वारा सभी का परिचय दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा जिला पंचायत अध्यक्षा को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। जिला विकास अधिकारी द्वारा माननीय ब्लाक प्रमुख को पुष्य-गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
सर्वप्रथम जिला विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि नीति आयोग के विकास खण्ड फतेहगंज (प०) व दमखोदा ने सम्पूर्णता अभियान (जुलाई-सितम्बर 2024) के दौरान 06 इंडीकेटर्स में 03 इंडीकेटर्स (02 स्वास्थ्य विभाग के व 01 कृषि विभाग) में शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करी है I कृषि विभाग के इंडीकेटर्स (मृदा परीक्षण) में नीति आयोग के तीनों विकास खंड-फतेहगंज (प०), दमखोदा व बहेड़ी ने शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की । इन्ही उपलब्धियों के लिए स्वास्थ्य विभाग व कृषि विभाग के जनपद स्तरीय व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के साथ इन विभागों के फ्रन्ट लाइन वर्कस (एस०एच०ओ०, ए०एन० एम०, आशा वर्कर, टी०सी (मृदा परीक्षण) को सम्मानित करने के लिए यह आयोजन किया गया है।
मा० जिला पंचायत अध्यक्षा ने स्वास्थ्य विभाग व कृषि विभाग के फ्रन्ट-लाइन वर्कर से अपने अनुभव को साझा किया। इसके बाद मा० जिला पंचायत अध्यक्षा, ब्लाक प्रमुख व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा फ्रन्ट लाइन वर्कर को मेडल व प्रमाण पल देकर सम्मान्ति किया गया I जिला व व्लाक स्तरीय अधिकारियों के साथ-2 सभी 05 ब्लाकों के सी०एम० फेलों को भी शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान-समारोह के बाद मा० जिला पंचायत अध्यक्षा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस उपलब्धि पर बरेली जनपद को गर्व है और आगे दुगुने प्रयास से सभी इंडीकेटर्स में शत-प्रतिशल लक्ष्य की प्राप्ति की जायेगी। ब्लाक प्रमुख महोदय ने भी अपने उद्बोधन में सभी को प्रेरित किया।
आकांक्षा हाट – सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह के साथ ही आकांक्षा हाट की भी शुरुआत की गयी। आकांक्षा हाट- दिनांक 22-08-2025 से 27-08-2025 तक विकास भवन परिसर में चलेगा। माननीय जिला पंचायत अध्यक्षा, ब्लाक प्रमुख महोदय व मुख्य विकास अधिकारी महोदया के द्वारा आकांक्षा हाट के अंतर्गत लगे स्टालों का भ्रमण किया और उससे सम्बंधित उत्पादों के बारे में जानकारी ली। मा० जिला पंचायत अध्यक्षा व ब्लाक प्रमुख फतेहगंज द्वारा इन स्टालों से खरीदारी के लिए लोगो को प्रेरित किया और हस्ताक्षर-स्टाल पर हस्ताक्षर भी किये। आकांक्षा-घंट में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चेक-अप कैंप भी लगाया गया था जिस पर काभी भीड़ मौजूद थी।
मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह के समापन में सभी को धन्यवाद प्रेरित करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट


