मुख्य विकास अधिकारी ने विकास विभाग के निर्माण कार्यों की प्रगति की करी समीक्षा
बरेली, 25 अगस्त। मुख्य विकास अधिकारी देवयानी की अध्यक्षता में विगत दिवस विकास विभाग के निर्माण कार्यों की प्रगति सम्बन्धी समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माण कार्यों से सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को समयान्तर्गत कार्यों को लक्ष्यों के सापेक्ष पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
बैठक में पर्यटन विभाग के कार्यों में नाथ कॉरिडोर के अन्तर्गत आने वाले कार्यों में जैसे- पशुपति नाथ मंदिर, थोपेश्वर नाथ मंदिर, वनखण्डी नाथ मंदिर के विकास एवं बिथरी चैनपुर में भीठानाथ मंदिर के पर्यटन विकास, राही मोटल का उच्चीकरण एवं विस्तारीकरण, नवाबगंज में भगवान शिव मंदिर का सौंदृढीकरण सहित आदि कार्यों के विकास से सम्बंधित प्रगति समीक्षा की गयी, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पर्यटन विभाग के सम्बंधित अधिकारी को गम्भीरता पूर्वक प्राथमिकता स्तर पर संज्ञान लेते हुए कार्यों को पूर्ण करने सम्बन्धी उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में जनपद बरेली विधि विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य, ड्रग वेयर हाउस, वृहद गौ संरक्षण केन्द्र दासपुर एवं वीरपुर, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में अकादमिक भवनों को निर्माण सम्बन्धी, तहसील आंवला में पशु चिकित्सा पाली क्लीनिक सहित अन्य निर्माण कार्यों के प्रगति समीक्षा की गयी, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को ससमय निर्माण कार्यों को पूर्ण करने निर्देश दिए।
बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, पर्यटन अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
