Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मा0 जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी द्वारा नव चयनित मुख्य सेविकाओं को वितरित किये गये नियुक्ति पत्र

 

बरेली, 28 अगस्त। मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कल लखनऊ लोक भवन सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित 2425 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।

मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 सांसद बरेली छत्रपाल गंगवार, विधान परिषद सदस्य बहोरन लाल मौर्य, कुंवर महाराज सिंह, मा0 विधायक मीरगंज डॉ0 डी0सी0 वर्मा तथा जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह, एसीएम द्वितीय विजय, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों एवं नव चयनित अभ्यर्थियों द्वारा देखा और सुना गया।

इसी क्रम में जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद बरेली से चयनित 37 मुख्य सेविकाओं को मा0 जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इन मुख्य सेविकाओं को बाद में विभाग द्वारा जनपद आवंटन किया जायेगा।

इस अवसर पर मा0 सांसद जी ने समस्त नव चयनित मुख्य सेविकाओं को बधाई देते हुये कहा कि आप लोगों बच्चों के भविष्य निर्माण, समाज व देश निर्माण के हित में कार्य करें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी नव चयनित मुख्य सेविकाओं को बधाई देते हुये कहा कि 2005 के बाद आज 2425 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति दी गयी है। 25 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एक मुख्य सेविका कार्य करेंगी।

उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षित/सांस्कारिक बनाने की जिम्मेदारी आपको सौंपी गयी है। आपका बहुत बड़ा रोल लोकतंत्र को स्वस्थ बनाए रखने में भी हैं। आप सभी से उम्मीद है कि मतदाता सूचीयों के पुनरीक्षण के कार्य में भी आप अपना योगदान देंगी।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------