आईवीआरआई द्वारा शेरगढ़ में एक दिवसीय किसान मेले का आयोजन

बरेली, 30अगस्त।भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के प्रसार शिक्षा विभाग द्वारा ”स्वस्थ्य पशु समृद्ध किसानः सपना विकसित भारत“ के अन्तर्गत ग्राम बोध्या शेरगढ़ ब्लाक, बरेली में एक दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया गया। इस किसान मेले में शेरगढ़ ब्लाक एवं आस पास के ग्रामीण किसानों ने भाग लिया।
मेले के उद्घाटन अवसर पर श्री बहोरन लाल मौर्य, सदस्य विधान परिषद, बरेली ने अपने भाषण में कहा कि मैं आईवीआरआई को किसान मेला आयोजित करने के लिए धन्यवाद देता हूँ। हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी के शासनकाल में सरकारी योजनाओं का लाभ हमारे किसानों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से हमारे देश के वैज्ञानिक किसानों तक पहुँच रहे हैं और आज उसी कड़ी में आईवीआरआई ने वृहद स्तर पर यह किसान मेला आयोजित किया है जिसमें आपके समस्याओं को हल करने के साथ-साथ आपको नवीन तकनीकियों से भी अवगत कराया जायेगा।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक, प्रसार शिक्षा डा. रूपसी तिवारी ने कहा कि आज का किसान मेला कई मायनों में महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मेले के द्वारा नई तकनीकों तक पहुँच होगी। आधुनिक बीज, उन्नत नस्ल, पशु स्वास्थ्य प्रबन्धन और जैविक खेती जैसी विधियों का ज्ञान प्राप्त होगा साथ ही सरकारी योजनाओं, ऋण सुविधाओं और सहकारी संस्थाओं की जानकारी भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह मेला केवल जानकारी प्राप्त करने का ही नहीं बल्कि अनुभव साझा करने और नई सोच विकसित करने का भी अवसर प्रदान करेगा।
इस अवसर पर डा. हसं राज मीणा विभागाध्यक्ष, प्रसार शिक्षा विभाग ने बताया कि इस किसान मेला में किसानों को विभिन्न विषयों से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी जिनमें डा. हीरा राम ने पशुओं में परजीवी रोग, डा. विश्व बन्धु चतुर्वेदी ने पशु पोषण तथा डा. अखिलेश ने पशुओं में अधिक दुग्ध उत्पादन विधि पर जानकारी प्रदान की। डा. मीणा ने आगे बताया कि इस अवसर पर निशांत गुप्ता, वेदप्रकाश गंगवार, प्रमोद गंगवार, छत्रपाल, बनवारी लाल, सोहन लाल सागर, सूर्य प्रकाश परमेश्वरी दयाल, मुनीश गंगवार, अशोक पाल सिंह चन्द्रपाल सिह, वीर बहादुर, राजीव खन्ना आदि लोगों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कृषि विज्ञान केन्द्र के डा. रंजीत सिंह द्वारा दिया गया। इस अवसर पर डा. महेश चन्द्र, डा. ए.जी. तेंलग, डा. मदन, डा. श्रुति, डा. नेहा, डा. शार्दुल सहित विभिन्न विभागों के वैज्ञानिक, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
---------------------------------------------------------------------------------------------------
