Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

एसबीआई और रेडियो सिटी द्वारा आयोजित “Fit India Health Walk” में 200 से अधिक कर्मचारियों की जोशभरी भागीदारी

लखनऊ, 31 अगस्त 2025 – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और रेडियो सिटी 91.1 एफएम के संयुक्त प्रयास से आज लखनऊ में Fit India Health Walk का आयोजन किया गया। इस वॉक में 200 से भी अधिक एसबीआई कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत ऊर्जावान माहौल में हुई, जहाँ आरजे विक्रम ने सभी प्रतिभागियों को मज़ेदार warm-up session करवाया और सबमें जोश भर दिया। वहीं आरजे राशी ने प्रतिभागियों को बताया कि यह हेल्थ वॉक भारत सरकार के Fit India Movement से प्रेरित है और इसके साथ ही आज राष्ट्रीय खेल दिवस भी मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पहल लोगों को फिटनेस के लिए मोटिवेशन और जागरूकता प्रदान करती है।

इस अवसर पर श्री दीपक कुमार डे (मुख्य महाप्रबंधक, लखनऊ सर्कल), श्री अनिल कुमार (महाप्रबंधक NW-I), श्री कौशलेंद्र कुमार (महाप्रबंधक NW-III), श्री राजीव कुमार (महाप्रबंधक NW-II) और श्री धिरेन्द्र महे (उप महाप्रबंधक एवं CDO) उपस्थित रहे।

सीजीएम श्री दीपक कुमार डे ने सभी प्रतिभागियों को स्वास्थ्य और फिटनेस का संदेश दिया तथा रेडियो सिटी द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की। सभी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से Fit India Health Walk का फ्लैग-ऑफ किया और वॉक पूरा करने के बाद श्री अनिल कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इवेंट में एसबीआई अधिकारियों के साथ-साथ आरजे राशी, आरजे विक्रम, आरजे मयंक, पुष्कर, प्रतीक मेहरा (प्रोग्रामिंग हेड), इति कपूर (वीपी सेल्स), प्रशांत त्रिवेदी (जीएम – सेल्स), डीवा और तान्या भी मौजूद रहे।

इस सफल आयोजन ने यह संदेश दिया कि “स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ राष्ट्र की नींव हैं।”